जसपाल खिल्लन व जवाहर सिंह राय के सेवानिवृति का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
हरिद्वार। नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक जसपाल खिल्लन व मुख्य प्रबंधक जवाहर सिंह राय के सेवानिवृति के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , मौका नव वर्ष का था, जश्न का माहौल था, फिर भी सबकी आँखे नम हो गयी ।
शिवालिक नगर के एक होटल में हुए विदाई कार्यक्रम में सबने वरिष्ठ प्रबंधक खिल्लन व मुख्य प्रबंधक जवाहर को फूल मालाओं से लाद दिया । कार्यक्रम में बहुत पुरानी यादों को ताजा किया गया । दोनो ने पुराने किस्सो के साथ अपने पंजाब नेशनल बैंक को सर्वश्रेष्ठ बताया । उन्होंने कहा कि हमें अपनी इस नौकरी में सुख और शांति के अलावा परिवार जैसा माहौल मिला है , और हमेशा से ही मान सम्मान मिलता रहा है, वो जीवन भर नही भुलाया जा सकता ।
मण्डल प्रमुख रविन्द्र कुमार ने कहा कि आप दोनों के अच्छे व्यवहार व कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता । उपमण्डल प्रमुख राजेश शर्मा ने कहा की आपके साथ परिवार जैसा अनुभव रहा है । एम सी सी हेड मनीष कश्यप ने कहा कि सभी के साथ मिलकर ही हमारे बैंक का विकास हुआ है । जसपाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती मीनू खिल्लन ने कहा कि इन्होंने माता पिता की सेवा व परिवार के लिए अपने कार्यकाल में काफी लम्बे समय तक पद्दोन्नति को स्वीकार नही किया क्योंकि शहर से बाहर न जाना पड़े । खिल्लन जी अपने बच्चों तान्या, तनीषा की पढ़ाई व अपने सुन्दर जीवन और माता पिता के प्रति समर्पण भाव से की हुई सेवा का पूर्ण श्रेय अपनी धर्मपत्नी को देते हुए उनका धन्यवाद किया।
उपस्थित हुए लोगो मे बड़े भाई धर्मपाल खिल्लन , श्रीमती शारदा खिल्लन, परम मित्रों में डॉ० दिनेश गरिमा सिंह ,प्रतिष्ठित उद्योगपति पंकज प्रियंका सेठी , डॉ० यतीन्द्र नीता नागयान, अनिल रेनू सेतिया, पवन सुलोचना अरोड़ा एस डी ओ (यू पी सी एल) ,मुख्य प्रबंधक पुरुषोत्तम प्रसाद, आनंद राय, कृष्ण कुमार, राज कुमार, अतुल मोहन गुप्ता , सुशील कुमार झा, राजीव कुमार, लीड बैंक अधिकारी संजय संत ,मंच संचालक गौरव, अन्य वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक एवं अधिकारीगणों ने मिलकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।