Tuesday, December 16, 2025
Uttarakhand

लंबित ऋण प्रकरणों पर तेजी लाएं बैंकर्स: मुख्य विकास अधिकारी »

बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीएलआरसी/डीसीसी) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों के दस्तावेज अपूर्ण हैं, उनसे आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्राप्त कर ऋण प्रक्रिया पूर्ण करें, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति में तेजी लाने के निर्देश देते हुए बैंक अधिकारियों से कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधाओं की जानकारी दें, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार एवं आजीविका से जुड़ सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश बैंक एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों की प्रगति कम है वह कार्य में तेजी लाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाबार्ड एवं आरसेटी द्वारा जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।

आरसेटी निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आचार, पापड़, अगरबत्ती, फास्ट फूड सहित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 263 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है और उन्होंने अपना कार्य प्रारंभ भी कर दिया है।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों एवं बैंक अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध ऋण स्वीकृति एवं लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, मुख्य प्रबंधक एसबीआई अवतार सिंह रावत, बैंक प्रबंधक एचडीएफसी प्रदीप राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!