108 एम्बूलेंस कर्मियों से मारपीट, एम्बूलेंस की चाबी लेकर फरार हुए हमलावर

ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय परिसर में 108 सेवा के कर्मचारियों के साथ एक दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होली के दिन बीमार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद दूसरे मरीजों को लेने जा रहे 108 सेवा के कर्मचारियों के साथ अस्पताल में ही कुछ लोगों ने मारपीट की। आरोपियों ने एम्बूलेंस को रास्ता नहीं दिया। जिस कारण रायवाला क्षेत्र से घायलों को लेने के लिए एम्बूलेंस अस्पताल से बाहर नहीं निकल पायी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकमरीज को इमरजेंसी सेवा में पहुंचाने के बाद रायवाला क्षेत्र से दो अन्य घायलों को चिकित्सालय लाने के लिए 108 सेवा के चालक जयदेव और इएमटी अनिकेत वाहन लेकर निकलने लगे। इस बीच अस्पताल के अंदर ही खड़े वाहन को एम्बूलेंस के लिए रास्ता देने के लिए कहा गया। जिस पर करीब एक दर्जन लोगों ने 108 एम्बूलेंक कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक हमलावर नशे में थे। मारपीट के दौरान उन्होंने एम्बूलेंस का सीसा भी तोड़ दिया और एंबुलेंस की चाबी लेकर भाग गए। बताया गया है कि वाहन में सवार लोग अस्पताल में अपने किसी मरीज को देखने आए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!