11वीं कक्षा के छात्र अंशुल की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या
दिनदहाड़े बाजार में कक्षा 11वीं के छात्र की हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से वारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर रूप से घायल अंशुल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना फरीदाबाद की है। यहां यूपी के कासगंज स्थित बिरौची गांव का रहने वाला अंशुल परिवार के साथ यहां रहता था। घटना के समय उसकी बहन अंजलि भी साथ थी। वह दुकान से सामान ले रही थी जबकि अंशुल गली के बाहर खड़ा था। तभी वहां हमलावर आए और अंशुल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। अंशुल के शरीर में चाकूओं के 14 निशान मिलने की बात कही जा रही है। पीड़ित के परिवार ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। पीड़ित के परिजनों का कहना था कि कुछ दिनों पहले उनके बच्चे को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकियां मिलीं थीं। इसकी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
पीड़ित की बहन अंजलि ने बताया कि मंगलवार को वह और उसका भाई अंशुल बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर-11 में एक दुकान पर समोसा खरीदने के लिए जा रहे थे। लेकिन, अंशुल गली नंबर 13 के कोने पर रुककर दोस्तों से साथ बात करने लगा था। इसी दौरान हिमांशु और रोहित पुरानी रंजिश को लेकर अपने साथी रूपेश, राहुल, कर्ण कोली, सोहिल खान, वंश, दीपक, साजिद, जतिन व हर्ष के साथ मिलकर गली नंबर 13 में खड़े अंशुल पर चाकू से हमला कर दिया।