शादी समारोह में हादसा कुंए में गिरने से 13 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से करीब 30 लोग कुंए में गिर गये जिनमें से 13 की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घटना के समय सभी लोग एक परिवार में हल्दी की रस्म के उत्सव में चल रहा डांस देख रहे थे। कई थानों की फोर्स रेस्क्यू आपरेशन कर बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की बृहस्पतिवार को शादी से पूर्व वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में स्थित कुएं पर मटकोड़ करने गई थीं। उनके साथ बच्चे भी गए थे। जिसके बाद कुएं पर बने ढक्कन, स्लैब पर खड़े होकर सभी डांस देखने लगे। इस बीच स्लैब टूटकर कुएं में गिर पड़ा। बच्चे समेत महिलाएं कुएं में गिरकर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सब लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
घटना के बाद गांव के प्रिंस और रविशंकर समेत कई लोगों ने अपनी जान की परवाह नहीं की और अंधेरे के बीच गहरे कुएं में उतर गए। एक-एक करके महिला, युवती व बच्चियों को बाहर निकालना शुरू किया। छह लोगों को बाहर निकाला जा सका था। इस बीच पुलिस भी आ गई। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में 23 महिला, युवती और बच्चियों को कुएं से बाहर निकाला गया है। कुएं में और लोगों के होने की आशंका पर, देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। गांव से लेकर जिला अस्पताल तक हाहाकार मचा रहा। क्षेत्र के कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

जिन मृतकों की पहचान हुई है उनकी सूची इस प्रकार है
1- पूजा यादव (20) पुत्री बलवंत
2- शशिकला (15) पुत्री मदन
3- आरती (13) पुत्री मदन
4- पूजा चौरसिया (17) पुत्री राम बड़ाई
5- ज्योति चौरसिया(10) राम बड़ाई
6- मीरा (22) पुत्री सुग्रीव
7- ममता (35) पत्नी रमेश
8- शकुंतला (34) पत्नी भोला
9-परी (20) पुत्री राजेश
10- राधिका (20) पुत्री महेश कुशवाहा
11- सुंदरी (9) पुत्री प्रमोद कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!