रोमांच के शौकीनों के लिए 15 सितंबर से रीवर राफ्टिंग

उत्तराखण्ड में रीवर राफ्टिंग के लिए खास पहचान बना चुके ऋषिकेश में कौड़ियाला से रामझूला और कौडियाला से शिवुपरी तक की राफ्टिंग 15 सितंबर से आरंभ होने की संभावना है। कौडियाला से रामझूला तक करीब 35 किमी के इस राफ्टिंग जोन में राफ्टिंग की अनुमति देने से पूर्व पर्यटन विभाग की टीम द्वारा गंगा के जलस्तर की निरीक्षण किया जायेगा। उसके बाद ही राफ्टिंग की अनुमति दी जायेगी। जून-जुलाई-अगस्त में गंगा में वर्षा के जल स्तर बढ़ने के कारण यहां राफ्टिंग बंद कर दी जाती है। वैसे भी करोना के कारण लंबे समय से राफ्ट कारोबारियों का व्यवसाय प्रभावित है। ऋषिकेश में 280 राफ्टिंग कंपनियां हैं जिनके माध्यम से करीब 575 राफ्टों का संचालन होता है। राफ्टिंग कंपनियां कौडियाला से रामझूला तक करीब 35 किमी के लिए प्रति पर्यटक से 2500 और कौडियाला से शिवपुरी तक 20 कि0मी0 के लिए 1500 रूपये फीस लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!