देहरादून में बारिश का कहर, मदद के लिए SDRF भेजी।


राजधानी देहरादून में देर रात करीब तीन घंटे तक लगातार हुई भारी बारिश के बीच खबड़वाला में बादल फटने की खबर आई है। जबकि शहर के कई निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी और कीचड़ घुस गया। कई जगह दो पहिया वाहन सवार अपने वाहनों समेत पानी में रपट गये। ब्रह्मावाला खाले में कुछ दोपाहिया वाहनों के बहने की बात भी बतायी जा रही है। करनपुर, सर्वे चौक, रायपुर, डालनवाला के कई क्षेत्रों में जलभराव की सूचना है। उधर संतला देवी क्षेत्र में स्थित खबड़वाला में भारी बारिश से इस इलाके की सड़कों के बंद होने के साथ कई भवनों में पानी व कीचड़ घुसा है। दहशत में मारे खबड़वाला क्षेत्र के लोगों ने रात भी जाग कर काटी। कई इलाकों में पोल गिरने से विद्युत व्यवस्था भी बाधित होने की सूचना है। देहरादून से सहस्त्रधारा जाने वाली रोड और आई टी पार्क के आस पास इतना पानी था कि वहां बरसाती पानी नदी की तरह बह रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!