हरिद्वार से लखनऊ लौट रहे 5 यात्रियों की भीषण सड़क हादसे में मौत
हरिद्वार में बेटे का मुंडन करा करा कर लखनऊ लौट रहे 5 यात्रियों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी। यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मसूरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के पास हुआ जहां गलत साइड से आ रहे एक कैंटर ने आलमबाग लखनऊ निवासी आशीष की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। दुघर्टना में आशीष (38), उनकी पत्नी शिल्पी (35), बेटे देव और सोनू (37), सोनू की बेटी परी (11) 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि आशीष की बेटी शिवी और सोनू की पत्नी निधि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।