महिला ने AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 2 लाख

देश के प्रतिष्ठित चिकित्‍सा संस्‍थानों में से एक एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर कोटद्वार के शिवपुर के निवासी युवक से एक महिला ने दो लाख रुपये ठग लिये। ठगी के बाद युवक ने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ठगी गयी रकम वापिस दिलाये जाने व महिला के कार्यवाही की मांग की है। पुलिस की दी गयी शिकायत के अनुसार कोटद्वार निवासी देवेन्‍द्र सिंह को एक महिला ने उसे वर्ष 2015 में एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। जिसके लिए उसने उससे दो लाख रुपये मांगे। नौकरी पाने के लिए उसने पहले महिला को 30 हजार रुपये नकद दिए जिसके बाद जुलाई 2015 से फरवरी 2016 तक पांच बार उसके खाते में दो लाख पांच हजार रुपये जमा कराए। रूपये मिलने के बाद महिला दो साल तक उसे नौकरी देने का आश्वासन देती रही, लेकिन वर्ष 2018 से उसने अपना फोन बंद कर संपर्क समाप्त कर दिया। ठगे जाने का अहसास होने पर अब देवेन्‍द्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!