मार्ग अवरूद्ध होने से पहाड़ की बस सेवाये बंद

भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भू-स्खलन और सड़क पर मलवा आ जाने के कारण राजमार्ग बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे के कौडियाला और तोताघाटी में बंद होने के कारण पुलिस ने देहरादून से रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, गोपेश्वर जाने वाले छोटे वाहनों को ब्रह्मपुरी से वापस लौटाया। वहीं भारी वाहनों को भद्रकाली के माचिस फैक्टरी के पास खड़ा किया गया। टिहरी की ओर जाने वाले वाहनों को भी भद्रकाली से वापस लौटाया गया। इनमें कवेल केवल नरेंद्रनगर और कुंजापुरी जाने वाले लोगों को ही जाने दिया गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग आगराखाल के पास ताछुला में बंद होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं हो सका। ऋषिकेश से घनसाली, गुप्तकाशी, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, पांडुकेशर जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन रोका गया। वहीं देहरादून बागेश्वर, मंडल, हापला, नागचूलाखाल, बीरोंखाल, तिरपालीसैंण, प्रतापनगर, सेम मुखेम, रणाकोट और हरिद्वार से भटवाड़ी, औली जाने वाली रोडवेज बसों को ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे में रोक दिया गया। बदरीनाथ राजमार्ग पर बीती शाम छह बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!