कोरोना जांच फर्जीवाड़े में 03 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

हरिद्वार कुंभ के बहुचर्चित कोरोना जांच फर्जीवाड़े में दो डाक्टरों के निलंबन के बाद अब फर्जीवाड़े में शामिल 03 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गये हैं। काफी दिन से पुलिस और एसआईटी बचते आ रहे शरत पंत, मल्लिका पंत और डॉ0 नवतेज नलवा के गैर जमानती वारंट होने के बाद पुलिस इनके संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है। गौरतलब हैं कि इस वर्ष कुभ मेले में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कोराना जांच का डेंटर जारी दिया गया था जिसमें टेंडर लेने वाली फर्म और कुछ लैब संचालकों ने गड़बड़ी कर करोड़ों के बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत कर दिए। मामला प्रकाश में आने के बाद करायी कई जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया इसमें बड़ी लापरवाही सामने आयी । जिस कारण कोविड.19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण मामलें में डा० अर्जुन सिंह सेंगर, तत्कालीन मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) कुम्भ मेला, हरिद्वार व डा० एन०के० त्यागी, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (कुम्भ मेला) हरिद्वार को निलंबित किया गया है। जबकि कुछ कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा है कि हरिद्वार महाकुम्भ 2021 में कोविड.19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध यथाप्रक्रिया विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत गठित एस०आई०टी० के माध्यम से कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद. हरिद्वार को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!