पर्यटकाें ने गरतांगली को बदरंग किया

कुछ लोग दुनिया में जहां भी जाते हैं वह अपनी गिरी हुई हरकतों सेे ऐतिहासिक और पौराणिक महत्‍व केे प्रतीकों और सम्‍पत्तियों को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते। ऐसे लोगों में भारत के लोग भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरन हो रहा है जिसमें चंद दिन पहले उत्‍तराखण्‍ड रोमांचक यात्रा के लिए जानी जाने वाली उत्‍तरकाशी जनपद की गरतांगली की रेलिंग को कुछ पर्यटकों द्वारा किसी नुकीली चीज से कुरेद कर बदरंग किया जा रहा है।
59 साल बाद 18 अगस्‍त को पर्यटकों केे लिए खोली गयी गरतांगली को अभी महिनाभर भी नहीं हुआ है। लेकिन कुछ सिरफिरे पर्यटकों ने इसे नुकसान पहुंचान शुरू कर दिया गया है। इसके जीर्णोद्धार पर 65 लाख रूपये की लागत आयी थी। गरतांगली को नुकसान पहुंचाये जाने से स्‍थानीय लोगों में भारी रोष है। पर्यटक भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक रिश्तों की गवाह रही तथा 59 साल बाद खुली गरतांग गली को बदरंग कर रहे हैं। इन लोगों ने लकड़ी की रेलिंग पर अपने नाम कुरेद दिए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 18 अगस्त को भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक रिश्तों की गवाह रही गरतांग गली को पर्यटकों के लिए खोला गया था। अब गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक मामले में कार्यवाही की बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!