युवाओं को शीघ्र मिलेगा उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होने का अवसर

उत्तराखण्ड पुलिस में जल्द ही 1521 आरक्षी संवर्ग और 197 उपनिरीक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है। शासन ने उत्तराखंड पुलिस विज्ञप्ति जारी करने के तत्काल आदेश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे दिए हैं।
पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल और दारोगाओं की भर्ती के लिए कुछ माह पूर्व अधियाचन भेजा गया था। जिस पर शासन की मुहर लग गयी है। राज्य के बेरोजगार पिछले तीन साल से वह इस विज्ञप्ति के लिए लगातार मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय घेराव कर पुलिस विभाग में भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। इस संबध में उनके द्वारा धरना प्रदर्शन सहित दों बार मुख्यमंत्री आवास कूछ भी किया गया था। गत दिवस मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शीघ्र की विज्ञप्ति जारी करने का उन्हें आश्वस्त किया गया था। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से लौट गये थे। आज भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी होने पर देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!