जेपी नड्डा ने भाजपा की संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़
आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंचकर पंतदीप मैदान से गढ़वाल मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इस यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेता भी मौजूद रहे। संकल्प यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व भल्ला कालेज के हेलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पंतदीप मैदान पहुंचकर वेद पाठियों के शंखनाद के साथ गढ़वाल की विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की। गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा 2660 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल और डबल इंजन की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी जाएगी।
हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नड्डा ने हरिद्वार की सड़कों पर रोड शो निकाला इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रही। रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर जेपी नड्डा बहुत खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। हर व्यक्ति के विकास में हमारी सरकार का योगदान है। इसलिए जनता बीजेपी को चुनाव रूपी आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य और डबल इंजन की सरकार को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जनता धामी सरकार के कार्यों से उत्साहित है और वह बीजेपी के साथ है। श्री नड्डा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ पूरे समाज के लिए काम हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अपार जन समूह बता रहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आ रही है