बदरीनाथ में हक-हकूकधारी सड़क पर उतरे, पुलिस के साथ धक्का मुक्की

चारधाम यात्रा शुरू न होने से रोजी-रोटी पर आये संकट के कारण बदरीनाथ धाम के हक-हकूकधारी चारधाम यात्रा आरंभ करने की मांग करते हुए शुक्रवार को सड़क पर उतर आये। बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में माणा, ओथ हनुमान चट्टी, बामणी, पांडुकेश्वर और लामबगड़ के पंडा पुरोहित और स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य बाजार से जन आक्रोश रैली निकाली गयी। आन्दोलनकारियों के बदरीनाथ धाम की ओर बढ़ने पर पुलिस ने साकेत तिराहे पर बैरिकेडिंग लगा कर जलूस को रोक लिया। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस व लोगों के बीच तीखी नोक-झोंक और धक्कामुक्की हो गई। करीब आधा घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद साकेत तिराहे पर ही जन आक्रोश रैली जनसभा में तब्दील हो गई।जिसमें बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि चारों धामों के कपाट खुले तीन माह से अधिक हो गए हैंए लेकिन अभी तक हक.हकूकधारियों को बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शीघ्र शुरू नहीं हुई तो धाम में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।  जनसभा के दौरान ही आक्रोशित भाजपा जनजाति मंडल अध्यक्ष धमेंद्र नेगी ने त्यागपत्र पार्टी से त्यागपत्र देने की घोषणा की। दूसरी ओर यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का क्रमिक अनशन भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!