दुकान परचून की, धंधा स्मेक बेचने का

श्रीनगर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो दुकान तो परचून की करता है लेकिन नशे का सौदागर है। मूल रूप से गुराड़, एकेश्वर विनासी आशीष रावत नामक यह व्यक्ति परचून की दुकान से स्मेक बेचकर युवाओं को नशेड़ी बना रहा है। परचून की दुकान चलाने वाले इस युवक से तलाशी के दौरान पुलिस को 4.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीनगर में पराग डेरी के पास स्मेक बची जा रही है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि हरियाणा से आने वाला ड्रक ड्राइवर स्मैक की सप्लाई करना था। पुलिस ने उसके विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत किया है। श्रीनगर में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पिछले दिनों श्रीनगर पुलिस ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्रों को भी नशीले पदार्थ बेचते पकड़ा था। गरीब माता-पिता ने बड़े अरमानों से इन छात्रों को गढ़वाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने भेजा था, लेकिन गांव के ये छात्र श्रीनगर में स्मैक की तस्करी करने लगे। इनमें से एक छात्र एमएससी और दूसरा बीए फर्स्ट इयर में पढ़ता है। इससे पहले 31 मई को भी यूनिवर्सिटी के दो छात्र चरस तस्करी करते पकड़े गए थे। छात्रों में बढ़ रही नशे की इस प्रवृत्ति के कारण के कारण उनका भविष्य चौपट हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!