Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

पत्रकार हितों की रक्षा एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं पर विमर्श

अल्मोड़ा। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) अल्मोड़ा की बैठक में पत्रकार हितों की रक्षा एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं पर विमर्श किया गया।
यूनियन के जिलाध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि यूनियन की प्रदेश इकाई की आगामी बैठक धौलछीना में रखी जाये। उन्होंने इस संबंध में तैयारी हेतु दिसंबर में जिला इकाई की बैठक करने की बात भी कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन कार्यकारिणी की एक सूची जिले के पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जाये।
बैठक में पहुंचे यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.मदन मोहन पाठक ने कहा कि सभी पत्रकारों को पत्रकार हितों के लिए एक होना पड़ेगा और समय-समय पर अपनी गतिविधियों के द्वारा प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी होगी। बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने स्थानीय आवश्यकताओं के लिए जनपद में कोष बनाने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर अनेक सदस्यों द्वारा वर्ष 2023 के लिए वार्षिक सदस्यता का नवीनीकरण भी कराया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश भट्ट और संचालन महासचिव देवेन्द्र बिष्ट ने किया। इस अवसर पर दरबान सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट ,गोपाल गुरूरानी,हरीश त्रिपाठी , कैलाश चंद्र भट्ट , कपिल मल्होत्रा, डॉ. मदन मोहन पाठक कंचना तिवारी प्रशांत रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!