उत्तराखंड : पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का अवसर
ऋषिकेश । उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के लिए अच्छी खबर आयी है। दरअसल एम्स ऋषिकेश में सुरक्षा सेवाएं देने के लिए उपनल को डीजीआर आधारित कांट्रेक्ट मिला है। जिसके बाद पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड (उपनल) ने पूर्व फौजियों के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां एम्स ऋषिकेश में 500 सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजरों के लिए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है। सेवानिवृत्त सैनिक उपनल में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। डीजीएम कर्नल मनोज रावत (सेनि) के अनुसार सस्त्र सुरक्षा गार्ड के कुल 15 पद हैं। सामान्य सुरक्षा गार्ड 455 हैं। इनमें 50 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं सुपरवाइजर के 30 पदों पर भर्ती होंगी। इनमें से 10 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इन कार्मिकों को सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे तैनात किया जाएगा। चयन के लिए पहले आओ-पहले आओ की नीति लागू की जाएगी।