चोटीवाला होटल के मालिक राजकुमार उर्फ मंजू ने उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी

हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर धरने पर बैठे उक्रांद कार्यकर्ता, आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

धर्मनगरी हरिद्वार में एक होटल मालिक पर सार्वजनिक रूप से उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए अत्यंत अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्रांद के महानगर उपाध्यक्ष गोकुल सिंह रावत की ओर से दर्ज करायी गयी एफआईआर में राजकुमार उर्फ मंजू पर उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिये अत्यंत अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगाये गये हैं।
गोकुल सिंह रावत का आरोप है कि नाई सोता चौक पर चोटीवाला होटल के मालिक राजकुमार उर्फ मंजु द्वारा मुझे तो गाली गालोंच कर अपशब्द कहे ही उसने उत्तराखण्ड आन्दोलन रामपुर तिराहे पर हुये नरसंहार एवं महिलाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं ने अपना यौन शोषण करवाने के 20-20 लाख रूपये लिये। आरोप है कि राजकुमार उर्फ मंजू ने उत्तराखण्ड के पहाड़ी लोगों को अपने प्राइवेट पार्ट पर रखने की बात कही। होटल मालिक द्वारा उत्तराखण्ड की महिलाओं और वहां के लोगों के लिए की गयी अश्लील और अपमानजक टिप्पणी से आहत होकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


गोकुल सिंह रावत ने इस संवाददाता को बताया कि वे हरकी पैड़ी पर मयंकमूर्ति भट्ट की दुकान के पास सुमित अरोड़ा, मयंकमूर्ति भट्ट, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, रिंकी अरोड़ा के साथ खड़े होकर विगत दिनों हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा कर रहे थे तभी वहां पर आये चोटीवाला होटल के मालिक राजकुमार उर्फ मंजू ने उत्तराखण्ड का जिक्र आने पर उत्तराखण्ड की महिलाओं के लिए अश्लील, अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करनी प्रारंभ कर दी।
आरोपी के विरूद्ध कडी कार्रवाई की मांग को लेकर उक्रांद कार्यकर्ता हर की पैडी पुलिस चौकी पहुंचे और धरने पर बैठ गये। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का अश्वासन दिया है। इस धटना को लेकर उत्तराखण्ड के लोगों गहरा आक्रोश है। धरना देने वालों में गोकुल सिंह रावत, उदयराम सेमवाल, सरिता पुरोहित, बृजबीर चौधरी, रविंद्र वशिष्ठ, यूएस मलिक, तरुण जोशी, प्रदीप उपाध्याय, सुरेंद्र उपाध्याय, आदेश मारवाड़ी, सुमित, दीपक गोनियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, अजय नेगी, आशीष रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!