पाकिस्तानी आतंकी संगठन को गोपनीय दस्तावेज लीक करने पर आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

NIA ने शुक्रवार को गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में अपने ही एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पूर्व अधिकारी लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं ‘लीक’ करता था।  हिमाचल काडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी  शिमला के अतिरिक्त एसपी रह चुके हैं उनको प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर को सीक्रेट डॉक्युमेंट लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा निवासी नेगी के विरूद्ध 6 नवंबर 2021 को एक मामला दर्ज किया था। जिसमें गोपनीय दस्तावेज लीक करने का मामला सामने आया था। इस संबंध में एनआईए उनकों दो बार पूछताछ के लिए तलब कर चुकी थी।

 एनआईए इस मामले में 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस विवाद के बीच हाल ही में नेगी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल प्रदेश भेजा गया था। वह प्रदेश में नई नियुक्ति का इंतजार करता रहा। पिछले हफ्ते ही नेगी को एसडीआरएफ जुन्गा में कमांडेंट लगाया गया था। जहरीली शराब मामले की विशेष जांच टीम में भी नेगी को शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम दो दिनों से शिमला में डटी थी। इस बीच नेगी से पूछताछ भी चलती रही। एनआईए की टीम शुक्रवार को नेगी को गिरफ्तार कर नई दिल्ली ले गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!