चंडीघाट बस्ती में लगी भीषण आग, दमकल टीम ने पाया काबू
हरिद्वार। चंडीघाट चौकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गयी। अग्निकांड की घटना में 17 झोपड़ियां और उनमें रखा खाने पीने का सामान और कपड़े जल कर राख हो गये लोगों की किसी तरह भाग कर जान बचायी।
आग लगने की सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से दमकल टीम द्वारा बिना देरी मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए लोगों को झोपड़ियों से बाहर निकाला गया व आमलोगों के सहयोग से आग पर पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका गया। गनीमत रही कि आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।