रुड़की छावनी के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर, मिलने से हड़कंप
रूड़की (हरिद्वार) उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद अब उत्तराखंड में लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर गैस सिलंेडर मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में लिया। कानपुर में भी महिनाभर पहले रेवले ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला था। जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा था।
घटना शनिवार बारह नवंबर सुबह पौने सात बजे की है। जब सुबह बीसीएन मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से गुजर रही थी। मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेक पर गैस सिलेंडर पड़े होने की सूचना दी। जिसके तुरंत बाद सुरक्षा बल पोस्ट लक्सर के एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की के एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे। उस समयअप लाइन के बीच तीन किलो का एक सिलिंडर पड़ा था। जिसे उठा कर देखा तो वह खाली निकला। यह स्थान ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे है। जिस जगह पर गैस सिलिंडर मिला, वहां पर रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। सिलेंडर को स्टेशन मास्टर ढंडेरा ने अपनी सुपुर्दगी में रख लिया। जबकि जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। यहां सैन्य छावनी और कई महत्वपूर्ण संस्थान भी हैं। जिस कारण किसी साजिश की आशंका के एंगल से भी जांच की जा रही है।