शौचालयों की मरम्मत व सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
महानगर कांग्रेस ने मंगलवार को गऊघाट वार्ड क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा और सफाई व्यवस्था की अनदेखी को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विष्णु घाट, रामघाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार व अपर रोड स्थित सभी सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत, निर्माण कार्य और नियमित सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गऊघाट क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, ऐसे में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद विवेक भूषण विक्की, तुषार कपिल, याज्ञिक वर्मा, पार्षद अरशद ख्वाजा, अकरम अंसारी आदि मौजूद रहे।