गाजियाबाद से पौड़ी आयी बारात की बस खायी में गिरी, दूल्हे के भाई समेेत 3 की मौत

पौड़ी गढ़वाल जनपद से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों से बस के खाई में गिरने से बस में सवार दूल्हे के भाई और बुआ सहित 3 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में 16 बाराती घायल हैं। जिनको पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद से शादी के घर में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को विदा करा कर गाजियाबाद वापिस जा रही बारातियों की बस शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख.पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों पहचान दुल्हे की बुआ शारदा देवी, दूल्हे का भाई राकेश शर्मा और सरिता के रूप में हुई है। इसके अलावा अंशुल, संजय शर्मा, विजय शर्मा, मधु शर्मा, सुमन, दर्शनी देवी, रेनू ध्यानी, गीतिका देवी, अमन शर्मा, प्रकाश प्रमोद भारद्वाज, मुकेश तिवाड़ी, विनोद ध्यानी, आनंद ध्यानी, महेंद्र और प्रमोद पांथरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस में शादी की शहनाईयां बज रही थी, दुर्घटना के बाद अब उस घर में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!