उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार बनने के प्रति आश्वस्त हैं मुख्यमंत्री धामी

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद देहरादून लौटे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिखायी दिये। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए धामी ने दावा किया कि जनता से सरकार की नतियों और कामकाज पर मुहर लगाई है, इसलिए इस बार हम 60 सीटें जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रबुद्धजनों, विधि विशेषज्ञों और हितधारकों की हाई पावर कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी ड्राफ्ट तैयार करेगी और फिर उसे राज्य में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी के लिए एक समान कानून हों। यह कदम उठाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहर के रूप में महत्व है। देवभूमि सैनिक बहुल प्रदेश है। दो.-अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटे उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चुस्त.दुरुस्त रहनी चाहिए। इसे देखते हुए हमने संकल्प लिया है कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। यह हमारा संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!