चर्चित कवि कुमार विश्वास का केजरीवाल पर बड़ा आरोप- केजरीवाल ने कहा था पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री

2012 में भष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए अन्ना आंदोलन के दौरान नजदीक आये और बाद में आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में सुमार कवि कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच आज इतनी दूरियां है कि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और अपने पूर्व साथी अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। कुमार ने यह तक कहा है कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।
‘समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कवि विश्वास ने आरोप लगाए कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक हैं। साथ ही आप के पूर्व नेता ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला, भी बताया था। एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि वे या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे या स्वतंत्र सूबे (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।’ आप के पूर्व नेता ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली के सीएम को अलगाववादियों का साथ नहीं लेने की सलाह दी थी।
कुमार विश्वास के अनुसार केजरीवाल ने खुद के मुख्यमंत्री बनने का फार्मूला बताते हुए कहा था कि मैं भगवंत मान और एचएस फूल्का को लड़वा दूंगा और मैं पहुंच जाऊंगा। आज भी वो उसी पथ पर हैं। एक दिन केजरीवाल ने कहा था कि आप चिंता मत करिए मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। कुमार विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। एक ऐसा आदमी जिसे एक समय में मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए। तो उन्होंने कहा था कि नहीं.नहीं हो जाएगा। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले देश के चर्चित कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के इस बयान के बाद राजनीति अपने चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!