उत्तराखंड : मेडीकल कालेज में रैगिंग के 121 आरोपियों पर 5-5 हजार का अर्थदंड। सीनियर छात्रों ने 27 जूनियर छात्रों के मुडवाये थे सिर

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी स्थित मेडीकल कालेज में सीनियर छात्रों द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेने वाले जूनियर छात्रों के सिर मुंडवाने का वीडियो वाइरल होने के बाद कई दिनों से मचा हंगामा अब शांत होता दिख रहा है। हाई कोर्ट के आदेश पर एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में सच्चाई सामने आ गई है। समिति ने स्वीकार किया है कि जूनियर छात्रों के साथ सीनियरों ने रैंिगग करते हुए जबरन सिर मुंडवा कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। जांच के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में 121 सीनियर छात्रों पर सामूहिक तौर पर कार्यवाही की गई है। छात्रों पर 5000 का अर्थदंड भी लगाया गया है। समिति ने निर्णय लिया है कि 8 अप्रैल तक दंड जमा नहीं करने वाले छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही सारी कक्षाओं से भी वंचित किया जाएगा।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश पर कमिश्नर डीआईजी ने 14 मार्च को जांच की थी और इस जांच से पता लगा कि रैगिंग के नाम पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रथम वर्ष के प्रवेश के बाद 4 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 27 छात्रों के सिर मुंडवाए हुए थे। हॉस्टल से कक्षा में जाते समय सभी ने सिर नीचे किया हुआ था और हाथ पीछे बांधकर चल रहे थे और उनके पीछे गार्ड चल रहा था। ऐसे में हाई कोर्ट ने 9 मार्च को जनहित याचिका की और सुनवाई में कमिश्नर व डीआईजी को जांच के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!