पश्चिम बंगाल में हिंसा, आगजनी और हत्याओं के बाद पुलिस छापेमारी में 350 क्रूड बम बरामद

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हत्या, आगजनी और हिंसा की घटनाओं के बाद देशभर में आलोचना झेल रही ममता बनर्जी ने जब एक्टिंग डीजीपी मनोज मालवीय को निर्देश दिया कि राज्य से सभी अवैध बम और हथियार बरामद किए जाएं तो हरकत में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में ही बंगाल की अलग-अलग जगहों से 350 से ज्यादा क्रूड बम बरामद किये हैं। इनमें सबसे अधिक बीरभूम के मारग्राम इलाके से करीब 200 बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने क्रूड बम के साथ 11 लोगों को भी पकड़ा है। शनिवार को की गई छापेमारी में मारग्राम इलाके में 4 बाल्टियों में रखे गए 200 और पश्चिमी मेदनिपुर के केशवपुर से 100 क्रूड बम बरामद किए। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 4 बम बरामद हुए। जिले के कालियाचक इलाके में एक घर में बम फट गया, जिसमें तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। उत्तर 24 परगना के जगदल थाना क्षेत्र से 8 बम बरामद किए गए हैं। जिले श्यामनगर प्रभाती संघ मैदान से तीन लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पूर्वी बर्दवान के मेमारी और कृष्णापुर से 5 बम बरामद किए गए। इस दौरान पुलिस ने 2 व्यक्तियों को भी अरेस्ट किया। मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से पुलिस को दो बाल्टी बम (14 पीस) मिले। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि आखिर बम कहां से आए। नॉर्थ दिनाजपुर के रायगंज से पुलिस को 4 पाइप बम मिले हैं। पुलिस ने बम के साथ 3 लोगों को भी अरेस्ट किया। सभी से पूछताछ की जा रही है। कोलकाता से सटे हावड़ा के नावापल्ली में 2 राउंड बम बरामद किए गए। बम के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। नदिया के कृष्णानगर में छापेमारी के दौरान 14 क्रूड बम बरामद किए गए। पुलिस ने बम बनाने वाले 3 आरोपियों को भी पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!