भारत में 40 से अधिक देशों की 60 विदेशी एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू

कोरोना काल में भारत से दुनियाभर के विभिन्न देशों की बुरी तरह प्रभावित एयर कनेक्टीविटी प्रारंभ होने से हवाई यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिली है। करीब एक साल बाद 40 देशों से छह भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस की उड़ानें आज से प्रारंभ हो गयी हैं। फिलहाल एक हफ्ते में 3,249 उड़ानें भरी जाएंगी। कोरोना नियमों के पालन के साथ भारत द्वारा जिन देशों से एयरलाइंस सेवाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें अभी तक चीन का नाम बाहर है। हालांकि क्रू मैंबर्स को अब पीपीई किट नहीं पहननी होगी। लेकिन विमान के अंदर और एयरपोर्ट पर मास्क पहनना जरूरी होगा।

जिन देशों के लिए फ्लाइट आरंभ हुई हैं उनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं।
सिंगापुर
थाइलैंड
कतर
मालदीव्‍स
सऊदी अरब
नेपाल
बांग्‍लादेश
तुर्की
मलयेशिया
यूके
फ्रांस
जर्मनी
यूएस
कनाडा
ऑस्‍ट्रेलिया
इजरायल
जापान
हॉन्‍ग कॉन्‍ग
रूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!