उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 18 जुलाई को उत्तराखंड में देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिर सकती हैं।जिससे कहीं-कहीं सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदियों का तीव्र प्रवाह और निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने नदी नालों के समीप रहने वालों और वाहन चलाते समय यात्रियों व वाहन से आने जाने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है।