उत्तराखण्ड : पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी

अपनी किताब में हिन्दुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसेे आतंकी संगठनों से करने का है आरोप

पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल जनपद में रामगढ़ के सतखोला स्थित कॉटेज पर तोड़फोड़ पर आगजनी हुई है। आरोप लगाया गया है कि यह घटना उनकी किताब ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या’’ में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर होकर हिंदुवादी संगठनों ने की है। सलमान खुर्शीद इन दिनों अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या को लेकर चर्चा में हैं। विभिन्न संगठनों का आरोप है कि किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है। सलमान खुर्शीद के कॉटेज की देखभाल करने वाले केयर टेकर सुंदर राम की बेटी विमला ने आरोप लगाया है कि भाजपा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े करीब 20 लोगों ने सलमान खुर्शीद के कॉटेज जाने वाले मार्ग पर उनका पुतला दहन कर सलमान खुर्शीद के खिलाफ  नारेबाजी की और कॉटेज में आकर मुख्य दरवाजे में आग लगा दी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप लगाया कि कि कुछ लोगों ने 6 से 7 राउंड फायर भी किए और खिड़की के शीशे तोड़ दिए। विमला का यह भी आरोप है कि उनकी मां नंदी देवी और बहू अनीता देवी के साथ अभद्र व्यवहार, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने के साथ धक्कामुक्की भी की गई। विमला के अनुसार वह खुद उस वक्त किसी काम से अल्मोड़ा में थी। दोपहर 1-30 बजे उसकी दीदी ने फोन कर घटना के बारे बताया। इसके बाद उन्होंने सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी को फोन कर घटना की सूचना दी। सलमान खुर्शीद ने पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को इस बारे में बताया गया तो पुलिस हरकत में आई। केयरटेकर सुंदर राम की तहरीर पर राकेश कपिल और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ  402, 427, 504, 436, 147, 148 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!