मुख्यमंत्री धामी के निर्देश का हवाला देकर चालान किये गये वाहन छोड़ने का पत्र लिखने वाला अधिकारी बर्खास्त

बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मौखिक निर्देश का हवाला देकर चालान किये गये वाहन छोड़ने के लिए पत्र लिखने वाले अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं । ट्रकों को छोड़ने का निर्देश देने वाला पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया था। इससे सरकार की फजीहत हो रही थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ जन संपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को अपने लेटर हेड पर एक पत्र लिखा था। पत्र में बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का आदेश हुआ है कि 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस द्वारा वाहन संख्या यूके 02-सीए 0238, यूके 02-सीए 1238 और यूके 04-सीए 5907 का किया गया चालान निरस्त करने का कष्ट करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन वाहनों का चालान निरस्त करवाने की सिफारिश मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक से की है वो तीनों वाहन खड़िया से भरे थे और ओवरलोडेड थे। पुलिस ने खड़िया से ओवरलोडेड वाहनों को एआरटीओ को भेज दिया है अब यह मामला एआरटीओ ऑफिस या न्यायलय से ही निस्तारित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के सख्त निर्देश दे दिए हैं साथ ही ये भी चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत होती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!