शपथ ग्रहण के बाद गंगा पूजन के लिए हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने हर की पैड़ी, हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना तथा आरती की एवं मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिये मां गंगा से प्रार्थना की।
इससे पूर्व हर की पैड़ी पहुंचने पर मा0 मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा मुख्यमंत्री को गार्ड आफ ऑनर दिया गया।
मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती करने के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी कनखल स्थित जगत्गुरू आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने जगदगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया।


इन अवसरों पर महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रवीन्द्र पुरी, स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी, स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, श्रीगंगा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्रीतन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार, भाजपा से लव शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!