बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले तमंचे सहित गिरफ्तार

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में सीतापुर स्थित जिला सहकारी बैंक में चोरी करने के लिए रोशनदान तोड़कर बैंक में घुसे शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी महिने 12 दिसंबर की रात कुछ चोरों ने सहकारी बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया था। स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकाम रहे चोर सीसी टीवी कैमरों से पहचान छिपाने के लिए डीवीआर के बजाय बैंक से माडम व राउटर चोरी कर ले गये थे। बैंक के प्रबंधक विपुल चौधरी अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक काले रंग की आर में आरोपित सवार होते दिखने पर पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। देर रात ज्वालापुर रेगुलेटर पुल के पास चैकिंग करते हुए कार सवार युवकों के कब्जे से पुलिस को देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली लाई तोआरोपित अजीम खान निवासी दक्षिण चमरियान पुरकाजी मुजफ्फनगर व शेर खान निवासी ग्राम बुज्जाहेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर ने बैंक में चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया।और बताया कि वे स्ट्रांग रूम नहीं खोल पाये। इनमें शेर खान शातिर चोर है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस उनके एक अन्य साथी ललित निवासी नया गांव सियाणा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!