पहाड़ी से टकराते ही एसएसबी जवानों की गाड़ी धू-धू कर जल उठी। बमुश्किल बची जान

उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ से जम्मू-कश्मीर ड्यूटी जाने के लिए हल्द्वानी की ओर आ रही एसएसबी जवानों की स्विफ्ट कार अल्मोड़ा जनपद के धसपड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण धू-धू कर जल उठी। यह अनियंत्रित कार पहाड़ी से टकरा गयी जिससे उसमें आग लग गयी। दुर्घटना में सशस्त्र सीमा बल के चार जवान एसआई लक्ष्मी दत्त जोशी निवासी चोरगलिया, हल्द्वानी, एएसआइ राम दत्त भट्ट निवासी देहरादून, एएसआइ पुष्पेंद्र कुमार निवासी जम्मू, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार निवासी बिजनौर घायल हो गए। उन्होंने किसी तरह आग की लपटों से घिरी कार से भागकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के जवानों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। दुर्घटना में कार आग से पूरी तरह जल गई है। सभी घायलों का निकट के स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में इलाज कराया गया है। सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और वे ठीक हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विप्ट वाहन संख्या एचआर37ई-9444 में सीएनजी किट थी जिस कारण आग तेजी से फैली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!