ऋषिकेश एम्स में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को मामूली दरों पर मिलेगी रहने, खाने की सुविधा

भाऊ राव देवरस सेवा न्यास बनायेगा ‘माधव सेवा विश्राम सदन’

ऋषिकेश। दूर दराज से अपने परिजनों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाने वालों को अब रात को रहने और खाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊ राव देवरस सेवा न्यास ऋषिकेश एम्स के निकट मरीजों व उनके तीमारदारों को बहुत मामूली दरों पर आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक विश्राम सदन बनाएगा। न्यास की तरफ से बनाया जाने वाला यह छठा भवन होगा।
न्यास के ट्रस्टी संजय गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऋषिकेश के निकट साढ़े तीन एकड़ लीज की भूमि पर बनने वाले माधव सेवा विश्राम सदन में 400 लोगों को मामूली दरों पर ठहरने और भोजन की सुविधा दी जाएगी। जिसमें हर धर्म और जाति के लोग ठहर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगले साल दिसंबर तक विश्राम सदन बनकर तैयार हो जाएगा।
श्री गर्ग के अनुसार 12 जून को विश्राम सदन का भूमि पूजन होगा और 13 जून को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जूना अखाड़े के प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी, योग गुरू बाबा रामदेव, कथावाचक संत विजय कौशल और संघ के सर कार्यवाह गोपाल कृष्ण शर्मा के हाथों विश्राम सदन का शिलान्यास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!