Saturday, June 21, 2025
IndiaNewsUttarakhand

बिना पासपोर्ट भारत में घुसा बांग्लादेशी उत्तराखंड से हुआ गिरफ्तार

रूड़की (हरिद्वार) पुलिस ने यहां एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद एलर्ट मोड पर निगरानी कर रही पुलिस अब बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ कर रही है। जानकारी में आया है कि पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिक बार-बार अपने बयान बदल रहा है। वह अपनी पहचान बदलकर चोरी-छिपे ढंडेरा में घूम रहा था।
रविवार को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव क्षेत्र में कुछ लोगों ने संदिग्ध को बीईजी आर्मी एरिया के आसपास घूमते हुए देखा और उसकी बोलचाल पर शक हुआ।् जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आ गई।् लेकिन पुलिस को उसकी भाषाा समझ में नहीं आयी जिस पर आईआईटी रुड़की से बांग्ला भाषा की जानकारी रखने वाले आईआईटी रुड़की के सुरक्षा अधिकारी देवाशीष भौमिक को बुलाया बयौ इसके बाद संदिग्ध से बांग्ला भाषा में नाम पता पूछा तो बांग्लादेशी नागरिक ने अपना नाम रहीमुल पुत्र वासूमुल निवासी हाकिमपुर पाबना राजशाहीए बांग्लादेश उम्र 50 वर्ष बताया। बांग्लादेशी नागरिक ने बताया कि वह 3 महीने पहले बांग्लादेश से पैसे कमाने के लिए चोरी से बैनापुर बॉर्डर पार कर भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के नार्थ 24 परगना जिले में दाखिल हुआण् यहां से जम्मूतवी ट्रेन से मुर्शिदाबाद सियालदह होते हुए कोलकाता आया और दो.तीन महीने से भारत में जगह-जगह घूम रहा था। बांग्लादेशी ने आगे बताया किए ‘मैंने सुना था कि कलियर में उर्स मेला चलने वाला है तो मैं ट्रेन से आज रूड़की आ गया और रहने की व्यवस्था के संबंध में ढंडेरा में घूम रहा थाण् जब तक कलियर में उर्स का मेला शुरू नहीं होता तब तक मैं रुड़की में ही रहता’।

जब पुलिस टीम ने रहीमुल से वीजा, पासपोर्ट, आईडी मांगी तो नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब अलग-अलग एजेंसियों द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!