Wednesday, April 23, 2025
IndiaNews

हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. 2 दिन तक चलने वाली इस बैठक में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। बैठक में देश के 19 राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी शामिल हुए। पिछली बार हुई BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई नेताओं ने वर्चुअली पार्टिसिपेट किया था। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है, जब भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पूरे मेंबर्स शामिल हो रहे हैं। पिछली बार यह बैठक नवंबर 2021 को दिल्ली में हुई थी, जिसमें नेताओं को फिजिकली और वर्चुअली दोनों तौर पर उपस्थित होने की अनुमति थी। अपने संबोधन में नड्‌डा ने कहा कि मोदी सरकार ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता एन.वी. सुभाष ने बताया कि 18 साल बाद हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हो रही है। अगले साल तेलंगाना और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह बैठक और महत्वपूर्ण हो जाती है। PM रविवार को बैठक को संबोधित करेंगे। PM पार्टी के लिए एक रोडमैप भी दे सकते हैं। रविवार दोपहर प्रधानमंत्री परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में आर्थिक और गरीब कल्याण संकल्प प्रस्ताव पारित हुआ है। मोदी जी की सरकार को 8 साल पूरे हुए हैं। भारत में गरीबों की चिंता हमारी प्राथमिकता रही है। कोरोना के उपरान्त देश की वित्तीय आंकड़े बहुत ही उत्साहजनक है। 2021-22 में 8.7% की विकास दर आप सभी के सामने है। इसी बीच में देश का एक्सपोर्ट बढ़ा है, देश में FDI ज्यादा आई है। पिछले 8 वर्षों में देश में GST से लेकर PLI तक अनेक निर्णय लिए गए हैं।बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण योजना, सामाजिक उत्थान की राष्ट्रवादी सोच का, नए भारत के निर्माण के उनके संकल्प का जिक्र किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि उनका मंत्र था कि भारत में दो विधान दो निशान नहीं चलेंगे। उनके संकल्प को पीएम ने आर्टिकल 370 हटाकर पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!