पदाधिकारियों के लिए पद की गरिमा के अनुरूप कार्य व व्यवहार भी जरूरी : नेगी

एनयूजे के शपथ ग्रहण में बोले उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति

  • ख़ास बातें
  • दया जोशी एवं उधमसिंह राठौर के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण
  • हल्द्वानी एवं रामनगर इकाई के पदाधिकारियों ने भी ग्रहण की शपथ
  • देश और समाज की प्रगति में पत्रकारों की बड़ी भूमिकारू पी.के. पाठक

तरूण वाणी ब्यूरो
हल्द्वानी। नेशनललिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड कि जनपद नैनीताल इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोंट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओमप्रकाश सिंह नेगी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

नैनीताल जनपद की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दया जोशी एवं महासचिव उधमसिंह राठौर


इस इवसर पर श्री नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि जो पदाधिकारी और सदस्यगण आज शपथ ले रहे हैं उनके लिए पद की गरिमा के अनुरूप कार्य व व्यवहार भी आवश्यक हो जाता है। उन्होंने चार शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि सफलता के लिए संख्या, कमजोरी, अवसर और चुनौतियों पर चिंतन और मंथन के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होती है। तभी सफलता प्राप्त होती है। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में यह संगठन आगे और तरक्की करेगा ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा पत्रकार संगठन देखने को मिला जहां शिष्टाचार और पत्रकारिता के अलावा सामाजिक कार्यों में भी कलमकार भागीदारी करते आ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक पी के पाठक ने कहा कि सूचना में बहुत तेजी के साथ परिवर्तन हो रहे हैं जिसमें कुछ अच्छे हैं तो कुछ बुरे प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। देश और समाज की प्रगति को पथ पर किस तरह अग्रसर कर सकते हैं, इसमें पत्रकार बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्हांेने कहा कि पथ को राह दिखाने वाले दीपक को कौन राह दिखायेगा। इसी तरह पत्रकारों को भी राह कौन दिखायेगा, वह तो खुद पर दीपक है। उन्होंने कम शब्दों में बहुत कुछ कह डाला।


बतौर विशिष्ट अतिथि यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद भट्ट ने भारत में प्रिंटिंग प्रेस और पत्रकारिता के इतिहास पर चर्चा की। साथ ही सरकार और शासन द्वारा पत्रकार कल्याण योजनाओं के तहद दी रही सुविधाओं का पत्रकारों और संगठन हित में किस तरह उपयोग किया जा सकता है, उस पर प्रकाश डाला। श्री भट्ट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से जमीनीस्तर पर काम करने की जरूरत बताई। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि उत्तराखंड में यूनियन द्वारा पत्रकारों के हित में समय-समय पर अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकार हितों के लिए संगठन उत्तराखंड में संघर्ष करता रहेगा। श्री पाठक ने कहा कि सभी अनुशासन के साथ सामूहिक रूप से आगे बढ़ना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मदन मोहन पाठक ने सफल आयोजित के लिए नैनीताल जिला इकाई को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व दीप प्रज्जवल के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश महामंत्री अरूण कुमार मोगा ने स्वागत संबोधन के साथ संगठन का परिचय दिया। नैनीताल जनपद इकाई की ओर से आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। तदन्तर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओ.पी.एस नेगी ने पहले क्रम में नैनीताल जनपद की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दया जोशी एवं महासचिव उधमसिंह राठौर को शपथ दिलाई। उसके बाद दूसरे क्रम में पदाधिकारियों और तीसरे क्रम में कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर हल्द्वानी महानगर एवं रामनगर की स्थानीय इकाइयों के पदधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दया जोशी, महासचिव उधमसिंह राठौर के अतिरिक्त अनिल अग्रवाल खुलासा एवं नरेद्र मेहरा ने संरक्षक, अरशद अली (उपाध्यक्ष) धर्मानन्द खोलिया (सचिव), ईश्वरी दत्त भट्ट (प्रचार मंत्री), शंकर दत्त पाण्डे (संगठन मंत्री) ने शपथ ली। कार्यकारिणी सदस्यों में भास्कर मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह मौर्य, नाजिम कुरेशी, भानु प्रताप बोरा एवं आनंद बत्रा, हेम लोहनी आदि ने शपथ ग्रहण की। साथ ही रामनगर इकाई के लिए रोशनी पाण्डे एवं सलीम अहमद तथा हल्द्वानी इकाई के लिए उर्बादत्त भट्ट (महानगर अध्यक्ष), विजय गुप्ता (महासचिव), महेश कांडपाल (सचिव) विश्वदीप सक्सेना, (कोषाध्यक्ष) भानु प्रताप बोरा एवं आनन्द बत्रा (उपाध्यक्ष), भास्कर मिश्रा, (संगठन मंत्री) तथा ललित सनवाल ने कार्यकारिणी सदस्य की शपथ ली।
कार्यक्रम में यूनियन की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व निर्वतमान अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धु, दिनेशपुर से पत्रकार बृज किशोर मंडल, गदरपुर से पत्रकार अमरजीत सिंह, सागर गाबा, सुरजीत सिंह बत्रा, तथा गौरव बत्रा और हल्द्वानी से पत्रकार राजेन्द्र क्वीरा, गौरीशंकर वशिष्ठ, नाजिम कुरेशी, सुशील भट्ट, गुरमीत सिंह, सलीम अहमद ‘साहिल’, कमल राजपाल, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप पाण्डे के किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!