मुख्यमंत्री ने चंपावत के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के तल्ला क्षेत्र के विख्यात एवं प्रसिद्ध धाम बाबा गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विधायकी छोड़ने वाले श्री कैलाश गहतोड़ी का आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के मंत्र पर राज्य का विकास करने को प्रतिबद्ध है। राज्य के विकास के लिए एक विजन प्लान के तहत कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कुमाऊं अंचल के प्रमुख 17 धामों के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें गुरु गोरख धाम भी शामिल है। जिससे सभी प्रमुख धामों का विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भगवान गोलज्यू के तीनों प्रमुख धाम यथा चंपावत, अल्मोड़ा एवं घोड़ाखाल के लिए भी एक खास कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। जनपद चंपावत को विश्व मानचित्र पर प्रसिद्ध करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा चंपावत में ए.आर.टी.ओ कार्यालय को खोले जाने, बनबसा में मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाए जाने, अमोडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने, चंपावत के चाय बागान से हिंगला देवी तक रोपवे मार्ग बनाए जाने की घोषणा की गई। मंच उपतहसील में जल्द ही कार्य प्रारंभ किए जाने, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईआईटी बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जाने, मां पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र व देवीधुरा मंदिर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की घोषणा की गई। ककराली गेट-ठुली गाड़-भराव मंदिर मोटर मार्ग को राज्य मार्ग में परिवर्तित किए जाने, सुखीधांग-डाडा मीनाररीठा साहिब मार्ग को राज्य मार्ग में परिवर्तित किए जाने एवं सुखिधांग से श्यामला ताल मोटर मार्ग को राज्य मार्ग में परिवर्तित किए जाने की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री श्री धामी ने चंपावत के अमोडी में दुर्घटना के पीड़ितों को राहत चेक भी वितरित किए साथ ही बड़ी संख्या में आए स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की।इस दौरान पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतिश्वरानंद सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!