रिजवी की किताब ‘मोहम्मद’ पर विवाद बढ़ा। विमोचन के बाद मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को दी तहरीर

दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की विवादित किताब ‘मोहम्मद’ का हरिद्वार में विमोचन होने के बाद विमोचन में मौजूद संतों और रिजवी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दी गयी है। आरोप है कि वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है। यह तस्वीर ज्वालापुर कस्साबान निवासी राशिद अली की तरफ से दी गई है। बीती रोज पूर्व दर्जाधारी फुरकान अली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत से मुलाकात कर आरोप लगाया कि वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी और संतों के खिलाफ शहर कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए दो अलग.अलग तहरीर दी हैं। जिनमें माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर देने वालों में पार्षद इसरार अली, अरशद ख्वाजा, शाहनवाज सिद्धकीए नावेद अख्तरए रियाज अली, सलीम ख्वाजा, गुलबहार कुरैशी आदि शामिल रहे। भारतीय पत्रकार संघ की ओर से दिलशाद अली, मीरा कटारिया, तनवीर ने भी आरोपियों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!