देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस का उत्तराखंड से भी होगा संचालन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड से भी देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश से हुई भेंट में मुख्यमंत्री से उत्तराखंड से जुड़ी रेल परियोजनाओं के मुद्दे पर उनसे लंबी बातचीत की। उन्होंने टनकपुर.बागेश्वर ब्राडगेज लाइन के सर्वे को जल्द पूरा कराने, लालकुआं-सितारगंज-सिडकुल खटीमा रेल लाइन, धामपुर-काशीपुर-जसपुर रेल लाइन व रुड़की-देवबंद रेल लाइन के निर्माण में तेजी लाने के अनुरोध करने सहित देहरादून, हर्रावाला व हरिद्वार रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण, हरिद्वार जिले में सिडकुल व इकबालपुर को कंटेनर रेल लिंक से जोड़ने और फ्रेट कारीडोर के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय महत्व की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण और चारधाम रेल परियोजना के कार्यों को गति प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री से अयोध्या के लिए हरिद्वार, हल्द्वानी और टनकपुर से अयोध्या के लिए सीजनल ट्रेन चलाने का भीअनुरोध किया।