जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
देहरादून के केनाल रोड पर जमीन देने का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर सहारनपुर के एक व्यक्ति से तीन लोगों करीब सवा करोड़ रूपए ऐंठ लिये। पीड़ित को जब न जमीन मिली और न ही पैसा वापिस मिला तो उसने एग्रीमेंट करने वालों पर दबाव बनाया। जिसके बाद आरोपियों ने 44 लाख तो पीड़ित को वापिस कर दिये लेकिन 79 लाख रूपये डकार गये। धोखाधड़ी का शिकार हुये सहारनपुर के मोहल्ला आली मंडी निवासी मोहम्मद नावेद उर्फ जोजी ने आरोपी रूहुल आमीन पुत्र हाजी अब्दुल कदीर, फरहीन पत्नी रूहुल आमीन और हाजी अब्दुल कदीर तीनों निवासी रामजीवन नगर चिलकाना रोड, सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।