राज्य आन्दोलकारियों ने मांगों को लेकर केबीनेट मंत्री यतीश्वरानंद को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर चीनी गन्ना एवं ग्रामीण विकास मंत्री स्वामी स्वामी यतीश्वरानंद को ज्ञापन सौंप कर मांगों का यथाशीघ्र समाधान करने की मांग की। ज्ञापन के कहा गया है कि जनवरी 2018 से 154 राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हींकरण के लिए जमा पत्रावली पर शीघ्र निर्णय लेकर चिन्हीकरण सूची जारी की जाए, तथा आंदोलनकारियों को समाचार पत्रों की कटिंग, आंदोलन के दौरान के कार्यवाही रजिस्टर् तथा उपस्थिति रजिस्टर के नाम व हस्ताक्षर के आधार पर भी मानक तय कर चिन्हित किया जाएए ज्ञापन में यह भी मांग की गयी है कि राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित किया जाए तथा सभी राज्य आंदोलनकारियों को एक समान 10,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाए। राज्य आंदोलनकारियों से गृह कर न लेने और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें जहां तक जाती है वहां तक निशुल्क यात्रा की मांग भी ज्ञापन ी में की गयी है। कैबीनेट मंत्री यतीश्वरानन्द ने आन्दोलनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो भी संभव होगा उनकी यथासंभव मदद की जायेगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को अपनी मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा की राज्य को भूमाफिया, शराब माफिया, खनन माफिया और वन माफिया के द्वारा नेताओं के संरक्षण में राज्य को बर्बाद किया जा रहा है। राज्य सरकार की ढुलमुल नीति, पहाड़ों में उद्योगों का ना लगना पहाड़ों से पलायन का मूल कारण है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के विकास में अवरोध पैदा कर रहा है।
ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी सहित राजीव भट्ट, एख्याति सिंह रावतएआशु बड़थ्वा, एदीपक उप्रेती जसवंत सिंह बिष्ट,एसएस रावत, डॉ हरीनारायण जोशी, बलवीर नेगी, भगवान श्री उत्तराखंडी, सतीश जैन, शमशेर खान उत्तराखंडी, बिजेंद्र दत चमोली, गीता चमोली, प्रताप सिंह परिहार, दिनेश भट्ट, दिनेश धीमान, सतीश जैन, रणजीत सिंह रावत, सुनीता राणा पवार, जगदीश सिंह रावत, भरत सिंह गुसाईं, देवेश्वरी गैरोला, भगवती प्रसाद काला, निशा कुकरेती, दिनेश कुमार पाठ, गिरीश सुंद्रियाल, रश्मि चमोली, मुसी चौहान, विजेंद्र चमोली, पुष्पा काला, गीता चमोली, खुशाल सिंह राणा, जमता देवी खरोला, सुनीता जुयाल, शिवानंद डंगवाल, विशाल मणि जोशी, शीशराम शर्मा, अजब सिंह चौहान, उमा देवी बिष्ट, तेज सिंह रावत, निशा कुकरेती, भुवनेश्वरी भट्ट, सुनीता पवार, डी एन जुयाल, मंजू रावत, सोना रतूड़ी, बागेश्वरी थपलियाल, सुमति थपलियाल, माधवानंद पंत, मंजू बड़ाकोटी, बुद्धा देवी गुसाईं, गिरीश सुंद्रियाल, जगदीश सिंह रावत आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!