देह व्यापार कराने वाले पुलिस की गिरफ्त में , दो युवतियां मुक्त कराई

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मूल रूप से हरियाणा व मध्य प्रदेश की रहने वाली तथा वर्तमान में दिल्ली निवास कर रही दो पीड़िताओं को मुक्त कराया गया है। देह व्यापार कराने वाले महिला और पुरूष के खिलाफ क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवतियों को नौकरी का झांसा देकर लाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे।
पूछताछ में पता चला कि दोनों गुड़गांव में रहकर देह व्यापार का धंधा करता थे। जिसके बाद देहरादून आकर अभिषेक नाम के व्यक्ति के साथ अन्य राज्य से लड़कियों की सप्लाई कर उनसे देह व्यापार का कार्य करवाते है। ये लोग व्हाट्सएप के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में अलग-अलग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से गिरोह चलाते हैं। व्हाट्सएप पर ग्राहकों से सौदा कर दिल्ली से वाहनों के माध्यम उन्हें होटलों में ठहराते हैं और ग्राहकों की इच्छा अनुसार अलग-अलग जगह छोड़ते हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गये इन आरोपियों की पहचान सचिन कुमार निवासी ग्राम शाहबाजपुर पोस्ट ऑफिस बीकमपुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी बाया खाला पार सेलाकुई व पूजा पांडे निवासी कृष्णा पुरी सरवरी सोडाला जयपुर राजस्थान हाल पता सिकंदरपुर गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि दोनो आरोपी कई सालों से व्यापार के धंधे में लिप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!