पेट्रोल डीजल के दामों में भारी उछाल, औसतन हर दिन बढ़ रहे हैं रेट

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के जो कयास लगाये जा रहे थे। वे सब सच सााबि हो रहे हैं। पेट्रोल 76 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल 76 से 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। तेल कंपनियां ने कच्चे तेल की कीमतों में नवंबर की शुरुआत में करीब 82 अमेरिकी डॉलर की तुलना में 117 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के बावजूद रिकॉर्ड 137 दिनों के लिए पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन नहीं किया गया था। लेकिन चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पिछले 5 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 4 बार बढ़ चुके हैं। इससे अब उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़नी तय है।
दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80.80 पैसे की वृद्धि हुई है। दिल्‍ली में अब पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 97.81 रुपये थी, जबकि डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 84 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 97.55 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 108.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 93.01 रुपये प्रति लीटर है। चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे बढ़कर 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76 पैसे बढ़कर 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!