राष्ट्रपति के दौरे के दृष्टिगत डीएम एसएसपी ने पतंजलि विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

राष्ट्रपति के आगामी 28 एवं 29 नवम्बर को हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पतंजलि विश्चविद्यालय स्थित हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से हेलीपैड के मानक आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हेलीपैड की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से राष्ट्रपति के विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान रूट प्लान के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात पूरे रूट का निरीक्षण करते हुये सभी अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलाधिपति कार्यालय आदि का सुरक्षा मानकों तथा व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां की मंच व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास की स्थिति, विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में जिन विद्यार्थियों को उपाधि देनी है, उनके बैठने आदि की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से ली। तत्पश्चात अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया तथा वहां की सभी व्यवस्थाओं के बारे में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर आचार्य श्री बाल कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एस0पी0 सिटीकमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, प्रबन्धक पतंजलि ललित कुमार, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 एच0डी0शाक्य, पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!