नशे में धुत कंडक्टर का वर्कशॉप में हंगामा, बाहर नहीं निकलने दी आईएसबीटी और पर्वतीय डिपो जाने वाली बसें

उत्तराखण्ड रोडवेज के एक कंडक्टर ने नशे में धुत होकर देहरादून रोडवेज वर्कशॉप में खूब हंगामा किया। उसने अपनी ड्यूटी के लिए आईएसबीटी और पर्वतीय डिपो के लिए वर्कशॉप से बाहर जा रही बसों को गेट से बाहर नहीं निकलने दिया। सूचना मिलने पर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता रात में ही वर्कशॉप पहुंचे और दूसरे कर्मचारियों को बुलाकर अपनी निगरानी में बसों को बाहर निकलवाया। उaन्होंने शराब के नशे में धुत परिचालक को तत्काल निलंबित कर दिया।
नशे में धुत रोडवेज परिचालक ने कार्यशाला में जमकर हंगामा किया। घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। एक बस संचालक ने फोन कर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता को सूचना दी कि एक शराबी परिचालक कार्यशाला के गेट पर हंगामा कर रहा है एवं बसें निकलने नहीं दे रहा। मामले की गंभीरता को समझ कर वे तत्काल वर्कशॉप पहुंचे तो बाहर निकलने वाली बसों की ड्यूटी स्लिप बनाने वाला दरबान सिंह नाम कर्मचारी नशें में धुत मिला। तब उन्होंने अपनी उपस्थिति में बसों को बिना ड्यूटी स्लीप बाहर निकलवाकर बस अड्डे भेजा। एजीएम पर्वतीय डिपो को भी चेतावनी जारी की कि जो कार्य एजीएम को करना है उसे मंडल प्रबंधक कर रहे हैं। मंडल प्रबंधक ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के मामले की पुनरावृत्ति हुई तो डिपो एजीएम पर भी कार्रवाई की जाएगीर्। चारियों को बुलाकर उसे गेट से हटाया।
इसके बाद मंडल प्रबंधक समयपाल कक्ष में पहुंचे तो वह गायब मिला। बताया गया कि वह ड्यूटी के खत्म होने से पहले ही चला गया था। मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने तत्काल समयपाल संजीव वर्मा को भी निलंबित कर दिया। उन्होंने अपनी उपस्थिति में बसों को बिना ड्यूटी स्लीप बाहर निकलवाकर बस अड्डे भेजा। एजीएम पर्वतीय डिपो को भी चेतावनी जारी की गई कि जो कार्य एजीएम को करना है उसे मंडल प्रबंधक कर रहे हैं। मंडल प्रबंधक ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के मामले की पुनरावृत्ति हुई तो डिपो एजीएम पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!