ई रिक्शा चालक का हत्यारा गिरफ्तार

हरिद्वार के जगजीतपुर से लापता निवासी ई रिक्शा चालक की हत्या के मामले में कनखल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना वाले दिन रोहित का 12 वर्षीय ममेरा भाई भी उसके साथ था। वह अभी भी लापता है। कनखल थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जगजीतपुर निवासी रोहित कुमार ई रिक्शा चलाता था। 17 जून को रिक्शा लेकर निकला रोहित जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक फुटेज में कनखल शमशान घाट से मातृसदन की और जाने वाले रास्ते पर रोहित के साथ दो लोग दिखायी दिए। जिनमें से एक की पहचान आकाश पुत्र स्व.बबलू निवासी ग्राम जियापोता के रूप में हुई। आकाश को हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहड़ा लकसर के साथ मिलकर लूटपाट के इरादे से गंगा में बहकर आयी लकड़ियां ले जाने के बहाने से रोहित का रिक्शा बुक किया और उसे मातृसदन जाने वाले रास्ते पर गंगा किनारे ले गए। जहां उसने व सागर ने मिलकर अंगोछे से गला घोंटकर रोहित की हत्या कर दी और शव को गंगा में बहा दिया। इसके बाद उसका ई रिक्शा तथा मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गए। अंकुश केे संबंध में आकश ने बताया कि उन्होंने उसे बीच में ही रिक्शा से उतार दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि आकाश की निशानदेही पर रोहित का ई रिक्शा व उसका मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। आकाश के साथी सागर गुप्ता की तलाश की जा रही है। साथ ही अंकुश की खोजबीन के लिए भी पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस टीम में कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान, एसएसआई अभिनव शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई भजराम चौहान, हेड कांस्टेबल प्रो.राजेंद्र उनियाल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सतेंद्र रावत, निर्मल सिंह, जयपाल, उम्मेद सिंह, बलवंत, विजयपाल, धीरज कण्डारी, संजय कण्डारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!