40 लीटर कच्ची शराब बरामद
हरिद्वार जनपद के थाना पथरी पुलिस टीम ने ग्राम भोवापुर में छापामारी कर 40 लीटर कच्ची शराब, 150 लीटर लाहन, शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलेंडर व भट्टी आदि बरामद की है। लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम को देख शराब बना रहे लोग मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पथरी थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से ग्राम भोवापुर में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार किए जाने की सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी समीप पाण्डेय को पुलिस टीम के साथ आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर कच्ची शराब बना रहे लोग फरार हो गए। मौके से तैयार की गयी कच्ची शराब, लाहन, शराब बनाने के उपकरण गैस सिलेंडर भट्टी आदि बरामद हुए। बरामद लाहन को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। फरार हुए आरोपियों दीपक, सुभाष व राधे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय, कांस्टेबल नारायण, सुशील, मनीष व सतेंद्र शर्मा शामिल रहे। है कि युवा छोटी-छोटी बातों पर उतेजित हो कर गलत कदम उठा देते हैं। जिसके बाद उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है। युवा वर्ग को अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिए। उत्तेजना में की गयी गलती कानून के शिकंजे में फंसा सकती है। जिससे उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद होता है। लडकियों के साथ छेडखानी, मार पिटाई कर किसी को गंभीर घायल करना, किसी की धमकी देना, ड्रग्स का सेवन करना और ड्रग्स का व्यापार करना गंभीर अपराध है। जिसमे उम्र कैद तक की सजा हो सकती है। मिलगानी ने कहा कि युवा देश व सामज का भविष्य है। युवा वर्ग का सही मार्गदर्शन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। सभी को मिलकर युवाओं को गलत राह पर जाने से रोकने में सहयोग करना चाहिए।